कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Kuldeep Yadav Test Stats: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कुलदीप यादव ने ऐसी बल्लेबाजी दिखाई, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। लेकिन ये पारी टीम इंडिया के लिए बेहद कीमती साबित हुई। इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे और आखिरी टेस्ट में जब टीम के आधे बल्लेबाज प्रोटियाज बॉलिंग अटैक के सामने टिक नहीं पाए, तब कुलदीप यादव ने अपनी जज्बे और हिम्मत से सबका दिल जीत लिया।
इस फाइनल टेस्ट में भले ही भारत की स्थिति मुश्किल में हो, लेकिन कुलदीप की धैर्यभरी बल्लेबाजी पूरे मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट बन गई। वे तब क्रीज पर आए जब भारतीय पारी बुरी तरह बिखर रही थी। वॉशिंगटन सुंदर (48) के साथ उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी उठाई और धीरे-धीरे भारत को और बड़ी गिरावट से बचाया।
कुलदीप और सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 208 गेंदों में 72 रन की अहम साझेदारी की। इस दौरान कुलदीप ने एक अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज की तरह एंकर की भूमिका निभाई। उन्होंने 134 गेंदें खेलकर 19 रन बनाए और तीन शानदार चौके भी लगाए। जब दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, तब भी कुलदीप शांत रहे और डटे रहे। ये उनकी टेस्ट करियर की सबसे लंबी बल्लेबाजी भी रही। इससे पहले उन्होंने 2024 में रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 131 गेंदों पर 28 रन बनाए थे।
हालांकि भारत 489 रनों के जवाब में 201 पर ऑलआउट हो गया, लेकिन कुलदीप की जिद और धैर्य पूरे दिन का सबसे पॉजिटिव मोमेंट रहा। उनकी इस पारी को खास बनाने वाली बात ये है कि एक नया आंकड़ा सोशल मीडिया पर छा गया। 2022 बांग्लादेश सीरीज के बाद से, कुलदीप ने भारत के कई टॉप बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदें फेस की हैं। औसतन गेंदें फेस करने के मामले में कुलदीप विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और नितीश रेड्डी से आगे हैं।
ये भी पढ़ें: Marco Jansen के ‘सिक्स’ से भारत पर मंडराया हार का खतरा, 25 साल बाद दोहराया SA के दिग्गज का कारनामा!
इस टेस्ट सीरीज में अब तक केवल दो भारतीय बल्लेबाज ही एक इनिंग में 100 से ज्यादा गेंदें खेल पाए हैं। इसमें केएल राहुल ने कुल 119 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। ये दिखाता है कि भारत के लोअर ऑर्डर प्लेयर की यह पारी टॉप ऑर्डर पर भी सवाल खड़े करती है, खासकर होम कंडीशन में। कुलदीप की ये डिसिप्लिन्ड बल्लेबाजी तारीफ के काबिल है लेकिन साथ ही टीम की बैटिंग परेशानियां भी उजागर करती है। अंत में मार्को यान्सेन ने एक उछाल भरी गेंद पर कुलदीप यादव को आउट किया। कुलदीप ने डिफेंस की कोशिश की लेकिन गेंद एज लेकर सेकंड स्लिप में गई, जहां एडन मार्करम ने मुश्किल कैच पकड़कर इस अहम पार्टनरशिप का अंत कर दिया।