केएल राहुल और विराट कोहली (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस एक दूसरे से भिड़ते नजर आने वाले हैं। दोनों ही टीम के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। वहीं, दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले को अपने लिए और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को अपने टी20 करियर में 8000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 33 रनों की जरूरत है। अगर आज गुजरात के खिलाफ वह 33 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
राहुल इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं, उनसे आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहम मुकाबले में अच्छी पारी खेलने की उम्मीद है। आज केएल राहुल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन विराट कोहली इस समय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।
लेकिन आज केएल राहुल उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट ने 257 मैच और 243वीं पारी में अपने टी20 करियर के 8000 रन पूरे किए। केएल राहुल आज अपना 237वां मैच और 224वीं पारी खेलेंगे, वे अपने 8 हजार टी20 रन से सिर्फ 33 रन दूर हैं। राहुल के नाम फिलहाल 7967 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 217 मैच और 213 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं, जिन्होंने 227 मुकाबले की 218 पारियों में 8 हजार बनाए हैं।
DC vs GT: दिल्ली और गुजरात के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारी
आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं। उन्होंने 30 चौके और 16 छक्के लगाए हैं। राहुल ने अपनी सबसे बड़ी पारी आरसीबी के खिलाफ खेली थी, जब उन्होंने 10 अप्रैल को बेंगलुरु में नाबाद 93 रन बनाए थे।
दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन।
गुजरात टाइटंस- जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।