
फराह नाज (फोटो- सोशल मीडिया)
Farah Naaz Birthday Special Story: तब्बू की बहन फराह नाज 80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थी। वह आज भी लोगों के बीच उनकी बेबाकी और गुस्से वाले स्वभाव के लिए याद की जाती हैं। खूबसूरती और अभिनय के साथ-साथ वह अपने तेज-तर्रार रवैए के लिए भी सुर्खियों में रही थीं। कहा जाता है कि फराह का गुस्सा हमेशा नाक पर रहता था और कई बार उनकी यही आदत उन्हें विवादों के केंद्र में ले आई।
फराह नाज का जन्म 9 दिसंबर 1968 को हुआ था। फराह नाज आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। फराह नाज ने 80 के दशक में कई सफल फिल्में कीं, लेकिन करियर के ऊंचाई पर पहुंचते ही उन्होंने अचानक शादी का फैसला लिया और फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं। उन्होंने पहले अभिनेता विंदू दारा सिंह से शादी की, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया।
फराह नाज का नाम बॉलीवुड के कई चौंकाने वाले किस्सों में भी शामिल रहा है। एक बार फिल्म ‘कसम वर्दी की’ के सेट पर उन्होंने अभिनेता चंकी पांडे की सरेआम पिटाई कर दी थी। खुद फराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि चंकी पांडे उन्हें ‘आई एम द मैन’ कहकर चिढ़ाते थे और भद्दे इशारे करते थे। एक दिन उन्होंने चंकी को सबक सिखाते हुए ‘वुमन पावर’ दिखा दिया। यह घटना उस समय इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रही थी।
इतना ही नहीं, फराह का एक और किस्सा खूब वायरल हुआ था जब उन्होंने एक पार्टी में प्रोड्यूसर फारूक नाडियाडवाला को तमाचा जड़ दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जेपी दत्ता की पार्टी में फारूक ने फराह को बीयर ऑफर की, जिसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ गई और गुस्से में फराह ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। यह घटना भी लंबे समय तक बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही।
ये भी पढ़ें- गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के किंग, फरहाना को मिली रनर-अप पोजिशन
पहली शादी टूटने के बाद फराह ने दूसरी शादी अभिनेता सुमीत सहगल से की। आज वह लाइमलाइट से दूर अपने पति और बेटे के साथ मुंबई में शांत और निजी जीवन जी रही हैं। हालांकि वह फिल्मों और मीडिया से दूर हैं, मगर उनकी बिंदास पर्सनैलिटी और पुराने विवाद आज भी बॉलीवुड के चर्चित किस्सों का हिस्सा हैं।






