केएल राहुल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए सीरीज के दूसरे मैच में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया। ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 80 रन बनाकर खुद को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के अनुकूल ढाल लिया है, लेकिन केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी है।
केएल राहुल पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी बुरी तरह फेल हुए हैं। उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने भारत ए के साथ-साथ टीम इंडिया के मैनेजमेंट को भी परेशानी में डाल दिया है। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरी पारी में बेहद खराब तरीके से आउट हुए। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनकी फॉर्म के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास भी कम होता जा रहा है।
There’s no way even KL Rahul fans can defend him 🤡pic.twitter.com/WtGlWQjYtq
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 8, 2024
केएल राहुल स्पिनर रोचियोली की गेंद को लेग साइड पर छोड़ना चाहते थे, लेकिन वह गेंद की लाइन को ठीक से नहीं पकड़ पाए। गेंद उनके पैरों के बीच से निकलकर विकेट पर जा लगी। आपने किसी बल्लेबाज को इस तरह आउट होते बहुत कम देखा होगा।
वहीं केएल राहुल के इस खराब फॉर्म को देखकर लोग कयास लगा रहे है कि उनका क्रिकेट करियर खतरे में आ गया है। इतना ही नहीं वह आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं, क्योंकि उनके खराब फॉर्म को देखकर कोई भी टीम उन पर दांव लगाने से पहले विचार करेगी।
यह भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बने ट्रेविस हेड, वाइफ जेसिका ने बेटे को दिया जन्म, यहां देखें फोटो
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 161 रन बनाए। इन 161 रनों में से 80 रन ध्रुव जुरेल ने बनाए। जुरेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाकर 62 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत इस बढ़त को खत्म करने में सफल रहा, लेकिन खबर लिखे जाने तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।