
ई-फुटबॉल इवेंट
Konami Digital Entertainment B.V. (KONAMI) ने भारत में अपने लोकप्रिय फुटबॉल गेम ई-फुटबॉल का पहला बड़े स्तर का इंडिया कैंपेन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस कैंपेन का समापन मुंबई में एक भव्य इवेंट के साथ हुआ, जिसमें भारतीय खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल की मौजूदगी ने इस आयोजन को खास बना दिया।
यह कैंपेन भारत में अगस्त से दिसंबर 2025 तक चला। इस कैंपेन का उद्देश्य भारत में तेजी से बढ़ रही गेमिंग कम्युनिटी को एकजुट करना था। इस दौरान इन-गेम एक्टिविटीज, राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट और खास कम्युनिटी इवेंट्स का आयोजन किया गया। हजारों भारतीय गेमर्स ने इंडिपेंडेंस कप और दिवाली कप जैसे खास टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया, जिससे भारत की सबसे सक्रिय फुटबॉल गेमिंग कम्युनिटी में से एक का निर्माण हुआ।
भारत से जुड़ा कंटेंट कैंपेन की एक खास बात थी। मशहूर आर्टिस्ट संतनु हज़ारिका द्वारा डिजाइन की गई एक्सक्लूसिव इन-गेम जर्सी और भारतीय फुटबॉल लीजेंड सुनील छेत्री का खास इन-गेम कार्ड लॉन्च किया गया। यह पहल भारत को ग्लोबल गेमिंग मंच पर खास पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही, जिसमें कला, खेल और गेमिंग का अनोखा मेल देखने को मिला।
इस कैंपेन का फिनाले मुंबई में आयोजित एक भव्य मीट एंड ग्रीट इवेंट के रूप में हुआ, जिसमें सैकड़ों फैंस शामिल हुए। इवेंट में इंटरैक्टिव गेमिंग एक्टिविटीज, कम्युनिटी चैलेंज, ऑटोग्राफ साइनिंग और सेलिब्रिटी गेस्ट्स के साथ फोटो सेशन जैसे कई खास पल देखने को मिले। इस मौके पर सुनील छेत्री, केएल राहुल, अहान शेट्टी, वॉशिंगटन सुंदर और लोकप्रिय गेमिंग क्रिएटर Focused Indian भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: नए लुक और अलग हेयरस्टाइल में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे विराट कोहली, VHT मुकाबले से पहले वायरल हुआ VIDEO
इस मौके पर कोनामी के eFootball जनरल प्रोड्यूसर जुनिची ताया ने कहा कि भारत में फुटबॉल और गेमिंग के प्रति लोगों का जुनून इस पूरे कैंपेन के दौरान देखने लायक रहा। ऑनलाइन और मुंबई इवेंट दोनों जगह खिलाड़ियों का उत्साह यह दिखाता है कि यह कम्युनिटी कितनी मजबूत है। यह तो बस शुरुआत है, हम आगे भी भारत की संस्कृति और टैलेंट को ग्लोबल eFootball इकोसिस्टम में सेलिब्रेट करने के लिए और अनुभव लाते रहेंगे।






