केकेआर के मेंटर डेवॉन ब्रावो (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर को लगातार हार का ही सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से टीम का अब आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है। अब अपनी टीम की ऐसी हालत देखने के बाद मेंटर ड्वेन ब्रावो ने प्रतिक्रिया दी है।
पिछले सीजन में बड़ी टीमों को हराकर खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। टीम इस सीजन में अब तक 5 मैच हार चुकी है। जिसके बाद केकेआर के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने बताया कि टीम क्यों हार रही है?
गुजरात के खिलाफ मैच के बाद मीडिया से बातचीत में ब्रावो ने कहा, “आईपीएल एक कठिन टूर्नामेंट है। जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डगमगा जाता है। अभी यही हो रहा है, इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना है। उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है, जिसके कारण वे रन नहीं बना पा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “अच्छी फॉर्म से आत्मविश्वास आता है और ईमानदारी से कहूं तो फिलहाल हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है।” बता दें कि केकेआर की तरफ से पिच को लेकर कई बार समस्या बताई गई है। यहां तक कहा गया कि केकेआर को अपने घर में मनचाही पिच नहीं मिल रही है। हालांकि, ब्रावो ने पिच को दोष नहीं दिया। उन्होंने कहा, विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है। मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं। मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर खेलती हैं। हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। उन्होंने हमसे बेहतर खेला।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि केकेआर ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को सिर्फ तीन जीत मिली हैं। वहीं, अब प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए केकेआर को आने वाले मैचों में जीत हासिल करनी होगी, टीम के पास अभी 6 मैच और बचे हैं।