आरसीबी का जश्न और बेंगलुरु भगदड़ की फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एम चिन्नास्वामी में जश्न मनाया था। इस दौरान 11 लोगों ने अपनी जान गंवा बैठे, जबकि 50 लोग घायल हुए थे। अब बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड पर हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में भगदड़ का जिम्मेदार RCB को बताया गया है, जिसमें विराट कोहली का भी नाम शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली ने वीडियो में फैंस से फ्री विक्ट्री परेड में आने की अपील की थी।
कर्नाटक सरकार ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एम चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी। भगदड़ होने का प्रमुख कारण वहां लोगों की मौजूदगी ज्यादा होना था। दूसरी तरफ सरकार ने ये भी कहा है कि परेड को रद्द करने से हिंसा भड़क सकती थी। जिससे कि शहर की कानून व्यवस्था खराब हो जाती।
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु भगदड़ पर जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें विक्ट्री परेड के दौरान लापरवाही की बात की गई है। कहा गया है कि जश्न के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। प्रोग्राम का आयोजन कराने वाली कंपनी डीएनए नेटवर्क प्राइवेट लिमिडेट ने इसके लिए 3 जून को पुलिस को सूचित किया था। वहीं, 2009 के आदेश के अनुसार उन्होंने इजाजत नहीं ली थी। पुलिस ने किसी तरह की घटना न हो इसलिए सीमित कार्यक्रम की अनुमति दी थी, लेकिन परेड में बहुत ज्यादा लोग पहुंच गए।
कर्नाटक सरकार की इस रिपोर्ट में जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो विराट कोहली का नाम शामिल किए जाने को लेकर है। सरकार ने बेंगलुरु भगदड़ के लिए जारी की गई रिपोर्ट में आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का नाम शामिल किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 जून को सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक तौर पर प्रचार के लिए विराट कोहली का वीडियो शेयर किया गया था।
ये भी पढ़ें: मैच जीतना है तो बुमराह को घायल करो, सामने आया स्टोक्स और जोफ्रा का खौफनाक प्लान!
कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बीते 4 जून को 8 बजे एक पोस्ट की गई थी। इसके बाद 8 बजकर 5 मिनट पर एक वीडियो क्लिप और पोस्ट किया गया। इस वीडियो में विराट कोहली नजर आ रहे थे। विराट कह रहे थे कि टीम बेंगलुरु शहर के लोगों के साथ जश्न मनाना चाहते हैं।