विराट कोहली और आर्यवीर कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल के अलावा कई शहरों में उनके नाम क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में लीग्स को लोगों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है। इसी कड़ी में पिछले साल 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। ये सीजन काफी सफल रहा। अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन खेला जाना है।
DPL 2025 के लिए 6 जुलाई को राजधानी दिल्ली में करीब 520 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस दौरान विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने अपनी टीम में शामिल किया। आर्यवीर को डीपीएल की फ्रेंचाइजी ने 1 लाख रुपये देकर अपनी पाले में डाला।
इस वक्त विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली की उम्र महज 15 साल की है। उनके परिवार को छोटे कोहली का DPL में पिछले साल भी रजिस्ट्रेशन कराया था। उस वक्त अंडर 16 खिलाड़ियों को नीलामी में लेने की अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन इस बार वो यहां पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए।
आर्यवीर को विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा की कोचिंग दे रहे हैं। वो अपने चाचा की तरह बल्लेबाज नहीं, बल्कि लेग स्पिन गेंदबाज हैं। अब राजकुमार शर्मा की मार्गदर्शन में वेस्ट दिल्ली एकेडमी से क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। क्रिकेट के प्रति उनकी इस दिवानगी से पता चलता है कि वो भी विराट की तरह क्रिकेट के सुपरस्टार बनने की तमन्ना रखते हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में आर्यवीर कोहली के अलावा पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग भी इस साल लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्हें सेंट्रल किंग्स ने 8 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे में मुकाबला देखने को मिले।
दिल्ली कैपिटल्स लीग को कोई भी खिलाड़ी हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। यहां से किसी के लिए भी आईपीएल और टीम इंडिया का दरवाजा खुल सकता है। अगर किसी ने यहां पर अच्छा प्रदर्शन किया तो यकीनन उसे आईपीएल में मौका मिल जाएगा।
इंग्लैंड के धूल चटाने के बाद गिल ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा- लोग मेरे…
इस वक्त ऐसे कई उदाहरण हमारे पास मौजूद हैं। आईपीएल 2025 में धमाल मचा चुके प्रियांश आर्या और दिग्वेश राठी DPL से आए हुए खिलाड़ी हैं। ऐसे में यदि विराट कोहली के भतीजे ने यहां पर अच्छा प्रदर्शन किया तो वो आईपीएल में जगह बना सकते हैं।