कगिसो रबाडा (फोटो- सोशल मीडिया)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अंत में शानदार बल्लेबाजी की। जिसके कारण वो साउथ अफ्रीका के सामने ये स्कोर खड़ा कर पाया। जोश हेजलवुड और स्टार्क दोनों ने अंतिम विकेट के लिए 136 गेंदों का सामना किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आखिरी विकेट के लिए 136 गेंदों में 59 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई।
तीसरे दिन के खेल की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रन बना सकी। WTC के फाइनल मुकाबले में कगिसो रबाडा ने अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया था। वहीं, दूसरी पारी में चार विकेट लिए। इस हिसाब से वो 10 विकेट लेने से सिर्फ 1 विकेट दूर रहे। दूसरी पारी में गेंदबाजी के बाद कगिसो रबाडा ने मुकाबले को लेकर कुछ अहम बातें की।
कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के समापन के बाद कहा- गेंद 50 से 60 ओवर होने के बाद काफी मुलायम हो गई थी। दूसरी तरफ सूरज निकल आया। मैदान पर तेज धूप भी थी। लेकिन बीते दिन मैदान के उपर काले बादल छाए हुए थे। अब मैं उम्मीद करता हूं कि सूरज निकला रहे और मैदान पर अच्छी-खासी धूप खिली रहे। ऐसे में इस विकेट में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाएगा। हम स्कोर का पीछा करने के लिए तैयार हैं। अगर ऐसा होता है तो ये लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे बड़ी जीत होगी।
लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। पहले और दूसरे दिन तक 14-14 विकेट गिर चुके हैं। लेकिन इसके बाद तेज धूप भी नजर आई है। ऐसे में अपनी दूसरी पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को फायदा भी मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 179 रन पर दो विकेट है। मैदान पर एडन मार्करम 85 और टेम्बा बावुमा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में जीत के लिए 102 रन की जरूरत है।