जो रूट (फोटो- सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से खेला जा रहा है। अब तक मुकाबले में एक दिन की समाप्ती हो चुकी है। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लिश टीम 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना चुकी है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में टीम को निराश किया।
सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (23) और जैक क्रॉली (18) रन बनाकर पवेलियन गए। इन दोनों का विकेट नीतीश कुमार रेड्डी ने लिया। इसके बाद ओली पोप 44 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। वहीं, हैरी ब्रुक 11 रन पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला। जो रूट पहले दिन अपना शतक पूरा नहीं कर सके। वो 99 रन पर नाबाद हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर हैं।
जो रूट अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 36 शतक लगा चुके हैं। लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 99 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब दूसरे दिन उनके शतक बनाने के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत है। यदि वो 1 रन बना लेते हैं, तो फिर उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 37 शतक हो जाएंगे। यदि वो 37वां शतक पूरा कर लेते हैं, तो फिर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें स्थान पर आ जाएंगे। इस वक्त रूट और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट में कुल 36-36 शतक हैं।
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 36 शतक लगाए हैं, तो वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम कुल 18 शतक हैं। इस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कुल 54 शतक हैं। 11 जुलाई को यदि वो भारत के खिलाफ 1 रन बनाते हैं तो फिर इस लिस्ट में वो साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी कर लेंगे। इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने नाम है।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ जब KL राहुल बन गए कप्तान, लॉर्ड्स में क्यों लिया ऐसा फैसला?