चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच देखने के लिए jiohotstar सब्सक्रिप्शन चाहिए (डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में केवल 5 दिन का समय बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट का हर क्रिकेट प्रेमियों को बसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच अब फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। फैंस को अब चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले देखने के लिए जेब ढीली करनी पडे़गी।
दरअसल, भारत में OTT प्लेटफॉर्म की दुनिया में बड़ा बदलाव हुआ है। JioCinema और Disney+ Hotstar अब एक नए प्लेटफॉर्म JioHotstar में मर्ज हो गए हैं। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले JioHotstar पर देखने मिलेंगे। इसके लिए युजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होगी।
🚨 SUBSCRIPTION WILL BE NEEDED TO WATCH CHAMPIONS TROPHY!!!
⏳ JioHotstar will be providing just 240 seconds of free viewing per month.#JioHotstar #RCBvsKKR #WPLonJioStar pic.twitter.com/ExCIfGA51w
— ABHI (@Abhi_kiccha07) February 14, 2025
अगर यूजर्स JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे तो वह केवल 240 सेकेंड तक ही फ्री में मुकाबला देख पाएंगे। ऐसे में अब फैंस के लिए सब्सक्रिप्शन लेना काफी जरूरी हो गया है।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा फैंस को अब आईपीएल भी फ्री में देखने नहीं मिलेगा। आईपीएल के मुकाबले देखने के लिए अब आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अब इस सीजन से इंडियन प्रीमियर लीग के मैच मुफ्त में स्ट्रीम नहीं किए जाएंंगे। सीजन शुरू होने से पहले पहले सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगज 19 फरवरी से होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी आईसीसी ने इस बार पाकिस्तान को सौंपी है। हालांकि भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में कराने का फैसला लिया गया है, क्योंकि बीसीसीआई ने अपनी टीम को सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं भारत 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर दहाड़ेगा। उसके बाद भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का प्रबल दावेदार टीम इंडिया को माना जा रहा है।