जसप्रीत बुमराह (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: भारत टीम ने शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे का शानदार तरीके से समापन किया। इस सीरीज में यंग टीम इंडिया ने अंग्रेजों के सामने अपना दम दिखाया। यही कारण रहा कि पांचवे टेस्ट में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इंग्लैंड दौरे के बाद अब टीम एक महीने के लिए फ्री है। अब वो सीधे एशिया कप 2025 में खेलती हुई नजर आएगी।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कड़ी नजर बनी हुई है। भारतीय टीम के लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर टी20 फॉर्मेट में अपना पहला टूर्नामेंट जीतना चाहेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह को लेकर भी खुशखबरी सामने आ रही है। खबर है कि एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह टी20 फॉर्मेट के दौरान टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं।
एंडरसन-तेंदलुकर ट्रॉफी का समापन हो चुका है। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ तीन मुकाबले खेले। इस सीरीज के शुरु होने से पहले ही टीम मैनेजमेंट के द्वारा बता दिया गया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ तीन मुकाबले खेलेंगे। जिसके बाद बताया गया कि वो एशिया कप 2025 से भी ब्रेक ले सकते हैं। लेकिन हिंदस्तान टाइम्स की रिपोर्ट कुछ और ही कहती है।
हिंदुस्तान टाइम्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 के दौरान मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इससे पहले बुमराह ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला टी20 विश्वकप 2024 के दौरान खेला था। इसके बाद बीते 15 महीनों से वो टी20 फॉर्मेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में फैंस एक बार फिर से भारत के स्टार गेंदबाज को सबसे छोटे फॉर्मेट में देखने के लिए बेताब हैं।
ये भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच का बड़ा कदम, सिनसिनाटी ओपन से नाम लिया वापस, आयोजकों ने की पुष्टि
मौजूदा वक्त में बुमराह टीम इंडिया के सबसे अनुभवी और स्टार गेंदबाज हैं। लेकिन वो पिछले कुछ सालों से बैक की समस्या का भी सामना कर रहे हैं। बोर्ड भी उनके लिए काफी सतर्क रहता है। बीसीसीआई अपने स्टार खिलाड़ी को अहम मौके पर प्रयोग में लाता है। ये ही कारण था कि इंग्लैंड के दौरे में भी उन्होंने सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले। अब वो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिख सकते हैं।