जेम्स एंडरसन (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले लिया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एंडरसन के अंदर से सीखने की ललक कम नहीं हुई। वो अब आईपीएल खेलकर अपना क्रिकेट ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं। 42 वर्षीय एंडरसन ने इस साल के शुरुआत में ही क्रिकेट को अलविदा कहा था। जब तक वह खेलते रहे तब तक उन्होंने आईपीएल कभी नहीं खेला।
उन्होंने आखिरी बार 2014 में अपना अंतिम टी20 मैच खेला था। वह आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। उन्होंने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए खुद को रजिस्ट्रेशन किया और अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 188 मैच में 704 विकेट लिए। इससे वह श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन जादूगर शेन वार्न (708) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
यह भी पढ़ें : IND vs SA के बीच टी20 सीरीज यहां देख सकते हैं लाइव, वो भी बिल्कुल फ्री, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
एंडरसन ने एक पॉडकास्ट में बीबीसी रेडियो 4 टुडे से बताया कि मेरे अंदर अब भी कुछ ऐसा है जिसे लगता है कि मैं खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर देने के लिए बहुत कुछ है जो अभी टीम को मैं दे सकता हूं।
उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खेलकर वह अपना ज्ञान ही नहीं बल्कि बढ़ाना चाहते हैं बल्कि बतौर कोच के लिए भी अपना अनुभव बढ़ा रहे हैं। वो आईपीएल को सीखने के अवसर से देख रहे हैं और उस हिसाब से खुद को तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि साल की शुरुआत में अपना करियर खत्म करने के बाद से थोड़ी बहुत कोचिंग की है। मैं इंग्लैंड की टीम के साथ थोड़ा बहुत ‘मेंटोर’ के तौर पर भी काम कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस तरह की लीग में खेलने और उसका अनुभव हासिल करने से शायद मुझे खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने में मदद मिले जिससे आगे चलकर मुझे फायदा मिलेगा।
एंडरसन ने आखिरी बार टी20 का मैच अपनी काउंटी लंकाशर के लिए अगस्त 2014 में खेला था। जबकि इंग्लैंड के लिए टी20 में आखिरी मुकाबला नवंबर 2009 में खेला था।