
ईशान किशन (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs NZ: आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मैच शाम सात बजे नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की नजर अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करने पर होगी। इसके साथ ही भारत न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगा।
साल 2024 में कप्तानी संभालने के बाद से सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत का टी20 प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम का जीत प्रतिशत 72 से ज्यादा है। हालांकि सूर्या ब्रिगेड कीवी टीम को हल्के में नहीं लेगी, जिसने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। टी20 सीरीज में धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार ऑलराउंडर की वापसी होगी, जिन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया गया था।
भारतीय टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की करीब 26 महीने के बाद वापसी हुई है। इसके पीछे का कारण उनका घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना है। इन सब के बाद अब ईशान किशन को नागपुर में हो रहे पहले मुकाबले में खुद को साबित करना होगा।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, भारतीय टीम की नजर कीवी टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होगी। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि अभ्यास के दौरान हमें लगा था कि रात करीब 8.30 बजे ओस पड़ेगी। लेकिन हमें पहले बल्लेबाजी करने में भी कोई परेशानी नहीं है और हमने पहले बैटिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रेयस, हर्षित, बिश्नोई और कुलदीप इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।”
संजू सैसमन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।






