ईशान किशन (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट में अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया है। नॉटिंघमशायर के साथ दो मैचों के करार पर खेलने उतरे 26 वर्षीय किशन ने ट्रेंट ब्रिज में यॉर्कशायर के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 98 गेंदों में 87 रन की तेज़-तर्रार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का जड़ा।
किशन छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए और डोम बेस की गेंद पर आउट होने से पहले अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 57 गेंदों में पूरा किया, जिसमें न्यूज़ीलैंड के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज विल ओरुर्के के खिलाफ लगातार दो चौके लगाना विशेष रहा।
📹 Already making his mark!
Ishan Kishan cuts away his eighth boundary of his innings to move to 53 from 57 balls.
Nottinghamshire are 311-6.#YORvNOT | 📺 https://t.co/odtZgMvjZm https://t.co/7DTcxN45an pic.twitter.com/Wes6yQDbag
— Notts Outlaws (@TrentBridge) June 23, 2025
काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्यू को लेकर उत्साहित किशन ने कहा कि मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का पहला अनुभव प्राप्त करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह मेरे लिए अपने कौशल को दिखाने और सीखने का एक शानदार अवसर है। मेरा लक्ष्य है कि मैं एक बेहतर क्रिकेटर बन सकूं, और मुझे विश्वास है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने से मुझे नई तकनीकों और रणनीतियों को सीखने में मदद मिलेगी। ट्रेंट ब्रिज एक प्रतिष्ठित मैदान है। जिसे भारत और दुनिया भर में सराहा जाता है और वहां खेलना मेरे लिए एक विशेष अनुभव है।
ईशान किशन को नॉटिंघमशायर ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर काइल वेरिन के स्थान पर अनुबंधित किया है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए हैं। ईशान किशन की यह शानदार पारी न केवल उनके आत्मविश्वास को मजबूती देगी, बल्कि भारतीय चयनकर्ताओं की निगाहों में भी उन्हें फिर से प्रमुखता दिला सकती है।
पृथ्वी शॉ ने सीजन शुरू होने से पहले लिया बड़ा फैसला, इस टीम से मांगी NOC
ईशान किशन ने 2 टेस्ट मैच में 78 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक बनाया। वहीं वनडे में 27 मैचों में 933 रन बनाए। वनडे में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया था। अगर टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो 32 मैचों में 796 रन बनाए।