ईशान किशन (फोटो-सोशल मीडिया)
Ishan Kishan Replaces Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में ऋषभ पंत चोटिल हो गए। स्कैन में पता चला है कि अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में वो 6 सप्तान के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। अब उनकी जगह पर ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है।
ऋषभ पंत की चोट के एक बार ईशान किशन के लिए भारतीय टीम का दरवाजा खोल दिया है। ईशान किशन इंग्लैंड से काउंटी खेलकर लौट चुके हैं। वो पटना में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। अपने जन्मदिन पर ईशान ने एकेडमी के बच्चों के साथ केक काटा था। अब उम्मीद है कि ईशान पांचवें मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार चयन समिति 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान को टेस्ट टीम में शामिल करेगी। ईशान ने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्होंने एक अर्धशतक (50 रन) भी बनाया। उन्होंने उस सीरीज के दोनों टेस्ट मैच खेले, जिसे भारत ने 1-0 से जीता।
इसके बाद 27 साल के ईशान ने मानसिक थकान का कारण बताते हुए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया। उन्होंने झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला, जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें अपने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया। जिसके बाद अब ईशान किशन को बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोबारा से मिल गया है। भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को क्रिकेट से 6 सप्ताह के लिए दूर रहने के लिए कहा गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि वो अब इस सीरीज में खेलते नहीं दिखाई देंगे। ऐसी खबरें आ रही है कि पंत चल भी नहीं पा रहे हैं। स्कैन का रिपोर्ट आने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि पंत शुभमन गिल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज थे। ऐसे में यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ऋषभ पंत सीरीज से हुए बाहर
37 रन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और गेंद उनके दाहिने पैर पर लग गई, जिसके बाद उन्हें एक बग्गी (गाड़ी) में मैदान से बाहर ले जाया गया और इस दौरान वे दर्द से कराहते रहे। पंत से पहले आकाशदीप (ग्रोइन), अर्शदीप सिंह (उंगली) मैनचेस्टर के मुकाबले से और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी घुटने की चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं।