इरफान पठान (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज के पांचवें मैच में मिली हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने विराट कोहली के टीम में बने रहने पर सवाल उठा दिया है। इरफान पठान ने विराट कोहली के टीम में स्थान पर सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने अपनी तकनीकी कमियों को सुधारने के लिये ना तो घरेलू क्रिकेट खेली और ना ही मेहनत की।
कोहली ने इस सीरीज के 5 मैचों की 9 पारियों में 190 रन बनाए। जिसमें एक शतक भी शामिल है। उसके अलावा वो कुछ खास नहीं कर सके। विराट 8 बार ऑफ स्टंप के बाहर जाते हुए गेंद को छेड़कर आउट हुए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने तीन मैचों में केवल 31 रन ही बना सके। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की फॉर्म ही हार का कारण बनी। सिडनी में टेस्ट गंवाते ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई।
भारतीय टीम को सिडनी में मिली हार के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिए, टीम कल्चर की जरूरत है। आपको प्रदर्शन में सुधार करना होगा, अपने और टीम के। इस सीरीज से पहले भी मैच थे और उनके पास घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका था लेकिन उन्होंने नहीं खेला। इस कल्चर को बदलना होगा। पठान ने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी खेला जबकि उन्हें जरूरत नहीं थी क्योकि वह चार या पांच दिन पिच पर बिताना चाहते थे।
पठान ने कहा कि विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था। एक दशक से भी पहले। उन्होंने कहा कि कोहली की जगह किसी युवा को दी जानी चाहिये क्योंकि पिछले पांच साल में पहली पारी में उनका औसत 30 से भी कम रहा है। पहली पारी में 2024 में विराट कोहली का औसत 15 रहा है । पिछले पांच साल में 30 भी नहीं रहा। क्या ऐसे सीनियर भारतीय टीम में होने चाहिये। इसकी बजाय तो किसी युवा को मौका देना चाहिये जो 25 – 30 की औसत से रन तो बनाएगा। यह टीम के बारे में है, व्यक्तियों के बारे में नहीं।
पठान ने कहा कि जब हम कोहली की बात करते हैं तो उसने भारत के लिये बहुत कुछ किया है। बहुत सारे अच्छे प्रदर्शन लेकिन बार बार एक ही गलती पर आउट हो रहे हैं। आप इस तकनीकी गलती को सुधारने का प्रयास ही नहीं कर रहे। सनी सर (गावस्कर) यहां है । उनसे या किसी और से बात करने में कितना समय लगता है।