
आयरलैंड ने बांग्लादेश ग्रुप बदलने का प्रस्ताव खारिज किया कर दिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Ireland Rejects Bangladesh Group Swap Proposal: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में आयोजित होने जा रहे आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुरू में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद बांग्लादेशी टीम ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया।
इस स्थिति ने टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की चिंता बढ़ा दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC के साथ बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि बांग्लादेश और आयरलैंड आपस में ग्रुप बदल लें, ताकि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में खेले जा सकें। बीसीबी का तर्क था कि इससे लॉजिस्टिक बदलाव कम होंगे और टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
हालांकि, क्रिकेट आयरलैंड ने इस प्रस्ताव को पूरी तरह खारिज कर दिया। आयरलैंड ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम का शेड्यूल वैसा ही रहेगा जैसा तय हुआ है और उनके सभी ग्रुप-स्टेज मैच श्रीलंका के कोलंबो में ही होंगे। क्रिकेट आयरलैंड के एक अधिकारी ने कहा, “हमें ICC से आश्वासन मिला है कि हम मूल शेड्यूल से नहीं हटेंगे। हमारे सभी ग्रुप मैच निश्चित रूप से श्रीलंका में ही होंगे।” इस बयान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
बांग्लादेश सरकार ने टीम, फैंस, मीडिया और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा पर चिंता जताई है। इसी कारण बीसीबी ने ICC से अनुरोध किया कि बांग्लादेश के मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं और आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने पर विचार किया जाए। बीसीबी का मानना था कि सिर्फ ग्रुप स्वैप से ही यह संभव हो सकता है, लेकिन आयरलैंड के इनकार के बाद यह रास्ता बंद हो गया।
यह भी पढ़ें: नागपुर T20 में सूर्या की अग्निपरीक्षा! क्या जामठा में लौटेगा ‘मिस्टर 360’ का तेज, देखें अब तक का रिकॉर्ड
अब स्थिति यह है कि बांग्लादेश टीम भारत में खेलने को तैयार नहीं है, ICC शेड्यूल बदलने को तैयार नहीं है और आयरलैंड ग्रुप स्वैप के लिए राजी नहीं है। इस कारण टूर्नामेंट की योजना पर संशय बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ICC विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं आया है। बांग्लादेश को तीन मुकाबले कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। वहीं, आयरलैंड ग्रुप-बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और ओमान के साथ है, और उसके सभी ग्रुप मैच कोलंबो में निर्धारित हैं।






