
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC T20 Ranking: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बीच आईसीसी ने ताजा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति को लेकर कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। जहां अभिषेक शर्मा ने अपना दबदबा बरकरार रखा है, वहीं तिलक वर्मा को बड़ा फायदा हुआ है। दूसरी ओर कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए चिंता बढ़ती नजर आ रही है।
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 909 तक पहुंच गई है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट मौजूद हैं, जिनकी रेटिंग 849 है। वहीं श्रीलंका के पथुम निसंका 779 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के लिए यह रैंकिंग काफी खास रही है। तिलक ने दो स्थानों की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। अब उनकी रेटिंग 774 हो गई है। हालिया मुकाबलों में लगातार रन बनाने का फायदा उन्हें सीधे टॉप-4 में पहुंचाकर ले आया है। तिलक की यह उछाल टीम इंडिया के लिए आने वाले मैचों में सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।
तिलक वर्मा के आगे बढ़ने का असर कुछ अन्य बल्लेबाजों पर पड़ा है। इंग्लैंड के जोस बटलर को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 770 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान भी एक पायदान फिसलकर 752 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को एक स्थान का फायदा मिला है और वह 684 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट ने भी दो स्थानों की छलांग लगाई है और अब वह 683 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती ने ICC Ranking में रचा इतिहास, जो बुमराह नहीं कर पाए वो कर दिया ‘मिस्ट्री’ गेंदबाज ने
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह रैंकिंग चिंताजनक रही है। एक समय टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज रहे सूर्या अब टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 669 रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर आ गए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के अभी दो मुकाबले बाकी हैं। अगर इन मैचों में सूर्या बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं, तो उनका टॉप-10 से बाहर होना तय माना जा रहा है।






