भारतीय हॉकी टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Team Announced for Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है। इस बार हॉकी का एशिया कप बिहार के राजगीर में खेला जाएगा। बिहार में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
29 अगस्त से 7 सितंबर तक खेले जाने वाले इस एशिया कप के विजेता को अगले साल होने वाले वर्ल्ड में सीधे प्रवेश मिलेगा। वर्ल्ड कप 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में होना है। एशिया कप के जरिए भारतीय टीम की नजरें वर्ल्ड पर होगी। एशिया का बादशाह बनकर वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएगी।
हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतर सतुंलन को देखते हुए टीम को बनाया गया है। कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा का चयन गोलकीपर के रूप में किया गया है। कप्तान हरमनप्रीत, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगराज सिंह रक्षात्मक पंक्ति को मजबूती प्रदान करेंगे।
मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह शामिल हैं। आक्रमण की कमान मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह संभालेंगे। नीलम संजीव जेस और सेल्वम कार्थी को वैकल्पिक खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है।
टीम के कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि हमने एक अनुभवी टीम चुनी है, जो दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना जानती है। हॉकी एशिया कप हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन दांव पर है, इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों की ज़रूरत थी, जिनमें धैर्य, लचीलापन और प्रदर्शन करने की क्षमता हो। यह चयन हमारे इरादे को दर्शाता है। हम एक ऐसी टीम तैयार करना चाहते हैं, जो मजबूती से प्रतिस्पर्धा करे और हमारे मुख्य लक्ष्य को हासिल कर सके।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले बवाल, सोशल मीडिया में फूटा फैंस का गुस्सा, भारत-पाक मैच रद्द करने की उठी मांग
फुल्टन ने कहा कि मैं टीम के संतुलन और गुणवत्ता से बहुत खुश हूं। हमारे पास हर पंक्ति में अग्रणी खिलाड़ी हैं। डिफेंस हो, मिडफील्ड हो या फिर अटैक, हमारी सामूहिक शक्ति मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है। टीम की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
एशिया कप में भारत को जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ पूल ए में रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ करेगा, उसके बाद 31 अगस्त को जापान और 1 सितंबर को कजाकिस्तान से भिड़ेगा।
गोलकीपर : कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर : सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह
मिडफील्डर : राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद
फॉर्वर्ड : मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलम संजीव जेस और सेल्वम कार्ति
(आईएएनएस इनपुट के साथ)