भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India Womens vs Australia Womens: महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत कल 14 सितंबर रविवार से हो रही है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए एक तैयारी का अवसर होगा। जहां वो अपनी कमियों को सुधार सकती हैं।
इस सीरीज से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को आगामी घरेलू विश्व कप के लिए अपनी टीम को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। दोनों देशों के बीच पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय महिला टीम घर पर वापसी के इरादे से उतरेगी।
ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आयरलैंड को 3-0 से हराया, श्रीलंका में दक्षिण अफ्रीका की मौजूदगी के साथ हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में जीत दर्ज की और फिर इंग्लैंड दौरे पर भी टी20 अंतरराष्ट्रीय (3-2) और वनडे (2-1) दोनों दोनों प्रारूपों में जीत दर्ज की।
पहले दो वनडे मुकाबले मुल्लांपुर में खेले जाएंगे, जबकि सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 20 सितंबर को नयी दिल्ली में होगा। स्ट्रेस फैक्चर के कारण क्रिकेट से नौ महीने दूर रहने के बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर सबकी नजरें टिकी हैं। मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड ने उनकी वापसी को महत्वपूर्ण बताया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को कोई परेशानी नहीं…सूर्या के बचपन के कोच ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि रेणुका हमारे लिए एक अनमोल खिलाड़ी हैं। उन्हें कुछ परेशानियां थीं और वह खेल से बाहर थीं, लेकिन अब वह उपलब्ध हैं। वह हमारी मुख्य खिलाड़ी हैं। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और खुशी है कि वह टीम का हिस्सा हैं। रेणुका, क्रांति गौड़ (जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं) और अरुंधति रेड्डी के साथ मिलकर भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगी।
स्पिन गेंदबाजी विभाग भी काफी मजबूत है। इसमें श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला में प्रभावित करने वाली स्नेह राणा, युवा श्री चारानी के साथ दीप्ति शर्मा और राधा यादव की अनुभवी जोड़ी शामिल हैं।
स्मृति मंधाना के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रतिका रावल बल्लेबाजी में पारी का आगाज करेंगीं। प्रतिका ने शेफाली वर्मा की जगह टीम में अपनी अपनी जगह पक्की कर ली है। हरलीन देओल तीसरे नंबर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, जबकि हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स मध्य क्रम में अनुभव देंगी।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, एन श्री चरणी, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा।