भारत बनाम वेस्टइंडीज (फोटो-सोशल मीडिया)
India Vs West Indies, 2nd Test Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद में एकतराफा जीत के बाद भारतीय टीम अब दूसरे मुकाबले को जीतकर 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारत ने पिछले 23 सालों से वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।
दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर होगी। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन खराब रहा था। पहला टेस्ट महज ढाई दिन में ही खत्म हो गया था। ऐसे में दिल्ली में वेस्टइंडीज की टीम वापसी करने को देखेगी। वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 162 और दूसरी पारी में 146 रनों पर ही ढेर हो गई थी। वेस्टइंडीज को पहले मैच में पारी और 140 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल 10 अक्टूबर से शुरू होगा। मैच भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं टॉस 9 बजे होगा। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं। वहीं इस मुकाबले को फोन पर कैसे देख सकते हैं। यहां आपको सभी डिटेल मिलेगी।
भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स पर ये मुकाबला केवल भारत में देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज का दूसरा मुकाबला मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको Jio Hotstar का ऐप डाउनलोड करना होगा और नंबर से लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप इस मुकाबले को आसानी से अपने फोन में देख सकते हैं। फोन के अलावा आप Jio Hotstar के वेबसाइट पर भी इस मुकाबले को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के घर खिलाड़ियों की हुई मौज, डिनर पार्टी में दिखा प्लेयर्स का अलग अंदाज; देखें VIDEO
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा। भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के लिए टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे होगा।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडीया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स