
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज पहले भारतीय टीम में टेंशन का माहौल (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने जा रही है। टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद फैंस वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को लंबे समय बाद एक्शन में देखने को उत्सुक हैं। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं।
एशिया कप 2025 के दौरान हार्दिक पांड्या जांघ की चोट का शिकार हो गए थे। यही वजह है कि वह इस समय पुनर्वास (Rehab) से गुजर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें जल्दबाजी में 50 ओवर फॉर्मेट में नहीं उतारना चाहता। माना जा रहा है कि फिलहाल हार्दिक टी-20 प्रारूप पर ही ध्यान देंगे ताकि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी सुचारू रूप से हो सके।
मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स बताती हैं कि बोर्ड उन्हें भी वनडे सीरीज से आराम दे सकता है। इस कदम का उद्देश्य बुमराह के वर्कलोड को बैलेंस करना है, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 टीम इंडिया की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।
PTI के अनुसार, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हार्दिक अपनी जांघ की चोट से उबर रहे हैं और ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में RTP (Return to Play) ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हार्दिक को धीरे-धीरे वर्कलोड बढ़ाने की जरूरत है। सीधे 50 ओवर के मैच में उतरना जोखिम भरा होगा। टी-20 वर्ल्ड कप तक उनका पूरा फोकस टी-20 इंटरनेशनल पर होगा।”
सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या घरेलू स्तर पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे। उसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में देखा जा सकता है। न्यूजीलैंड दौरे पर भी तीन वनडे मैच हैं, लेकिन T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए वनडे फॉर्मेट को फिलहाल कम महत्व दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: PCB के लिए ‘आफत’ बने मुल्तान सुल्तांस के मालिक! पहले नोटिस फाड़ा, अब खुलेआम चुनौती देकर काटा गदर
वनडे सीरीज शुरू होने से पहले बुमराह और हार्दिक के बाहर होने की खबर टीम इंडिया के लिए झटका जरूर है, लेकिन यह फैसले खिलाड़ियों की फिटनेस और आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखकर लिए जा रहे हैं। रोहित-विराट की वापसी हालांकि फैंस के लिए राहत भरी खबर है और वनडे सीरीज में टीम इंडिया का संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी।






