
PCB के लिए आफत बने मुल्तान सुल्तांस के मालिक (फोटो- सोशल मीडिया)
PSL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हर साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन करता है, लेकिन इस बार लीग से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। कुछ दिनों पहले मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन ने पीएसएल के प्रबंधन पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद मामला और ज्यादा गरमाता चला गया।
पीसीबी ने अली खान तरीन को गलत बयानबाजी का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक माफी मांगने का नोटिस भेजा था। नोटिस मिलते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर नोटिस को कैमरे के सामने ही फाड़ दिया। उनके इस कदम ने पूरे पाक क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। इसके बाद पीसीबी और मुल्तान सुल्तांस मैनेजमेंट के बीच तनाव और बढ़ गया।
बुधवार को अली खान तरीन ने एक और पोस्ट करते हुए पीसीबी को सख्त लहजे में चेताया। उन्होंने कहा कि “अगर यह सब इसी तरह चलता रहा, तो हम कानूनी रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे। हम ऐसा नहीं करना चाहते, लेकिन हालात हमें यह कदम उठाने पर विवश कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरा विवाद बेहद अनावश्यक है और इसे आसानी से बातचीत में सुलझाया जा सकता था। परंतु कुछ लोगों का अहंकार मामूली मुद्दों को भी बड़ा बना देता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पीसीबी सुधरेगा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ऐसा होने की संभावना कम दिख रही है। अली खान इससे पहले भी पीएसएल मैनेजमेंट पर लीग को गैर-पेशेवर तरीके से चलाने का आरोप लगा चुके हैं।
Pakistan Premier League in legal problem as @MultanSultans owner Ali Khan Tareen threatened legal action against the latter for failing to hand over the franchise’s valuation and renewal letter. Last month saw escalating tensions between the two entities, with Tareen publicly… pic.twitter.com/rp5sRb5GWo — Sunanda Patra (@Sunanda_Iam) November 19, 2025
पीसीबी अली खान तरीन की बयानबाजी को पीएसएल की आचार संहिता का उल्लंघन मान रहा है। बोर्ड के अंदर मुल्तान सुल्तांस के साथ उनका करार खत्म करने पर चर्चा शुरू हो गई है। अगर ऐसा होता है, तो पीएसएल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी फ्रेंचाइज़ी मालिक के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अंडर-19 विश्व कप 2026 का बिगुल बजा! शेड्यूल का हुआ ऐलान, 6 फरवरी को होगा खिताबी मुकाबला
वर्तमान में पीएसएल की 6 टीमें हैं। जिनमें पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, क्वेटा और मुल्तान की टीमें शामिल हैं।। लेकिन बोर्ड लीग को 6 से बढ़ाकर 8 टीमों तक विस्तारित करने की योजना पर काम कर रहा है। नए शहरों में हैदराबाद, सियालकोट, फैसलाबाद और रावलपिंडी को शामिल किए जाने की चर्चा है।






