
भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथे टी20 मैच की फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
IND vs SA 5th T20I Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि मैदान पर मौजूद घनी धुंध और खराब दृश्यता के चलते अंपायर्स ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद मुकाबला रद्द कर दिया गया। अब इस सीरीज के नतीजे को लेकर सभी की नजरें पांचवें और आखिरी टी20 मैच पर टिकी हुई हैं, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद फैंस के मन में मौसम को लेकर चिंता थी, लेकिन अहमदाबाद से अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर को अहमदाबाद में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। आसमान साफ रहेगा और बारिश या धुंध की कोई आशंका नहीं जताई गई है।
तापमान की बात करें तो दिन के समय यह 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। ऐसे हालात में फैंस को पूरे 20-20 ओवर के मुकाबले का रोमांच देखने को मिल सकता है।
मौसम के साथ-साथ अहमदाबाद की वायु गुणवत्ता भी राहत देने वाली है। फिलहाल यहां AQI 100 से 120 के बीच दर्ज किया गया है, जो खेल के लिहाज से स्वीकार्य माना जाता है। ऐसे में खिलाड़ियों को किसी तरह की सांस संबंधी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और मुकाबला बिना किसी बाधा के संपन्न होने की पूरी उम्मीद है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह टी20 सीरीज फिलहाल रोमांचक मोड़ पर है। चार मैचों के बाद टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें अहमदाबाद में होने वाले आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करने पर होंगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल की हेल्थ पर डराने वाला अपडेट! 2 दिन में घटा 2 किलो वजन, अब 10 दिन तक करना होगा ये काम
टीम इंडिया का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। भारतीय टीम ने यहां अब तक कुल 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2025 में भी भारत का टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन शानदार रहा है। इस साल खेले गए 20 टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं, 3 में हार मिली है और 2 मुकाबले रद्द रहे हैं। ऐसे में आंकड़े भारत के पक्ष में नजर आ रहे हैं और अहमदाबाद में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी।






