Zakir Khan Announces 5 Year Break From Comedy Health Reasons
Zakir Khan: 5 साल तक नहीं दिखेगा ‘सख्त लौंडा’, जाकिर खान ने सेहत के चलते कॉमेडी से लिया सन्यास!
Zakir Khan Break: स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने सेहत कारणों से 5 साल का ब्रेक लिया है। वह 2030 तक कॉमेडी से दूर रहकर अपनी सेहत और निजी जीवन पर ध्यान देंगे।
Zakir Khan Stand Up Comedy (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Zakir Khan Stand Up Comedy: स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया के ‘सख्त लौंडे’ जाकिर खान ने अपने प्रशंसकों को एक ऐसा सरप्राइज दिया है, जिससे हर कोई हैरान है। जाकिर ने अपनी गिरती सेहत और मानसिक सुकून के लिए कॉमेडी और स्टेज से चार से पांच साल का लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है। वर्तमान में अपने शो ‘स्पेशल पापा यार’ के लिए देश-विदेश का दौरा कर रहे जाकिर ने संकेत दिया है कि वह 2030 तक शायद ही दोबारा मंच पर नजर आएं।
यह घोषणा जाकिर ने हाल ही में हैदराबाद में आयोजित एक लाइव शो के दौरान की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हैदराबाद के शो में दर्शकों को संबोधित करते हुए जाकिर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “मैं एक बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं। शायद 2028-29 तक, या फिर 2030 तक भी। यह तीन, चार या पांच साल का ब्रेक होगा, जिसमें मैं अपनी सेहत का ख्याल रखूंगा और कुछ अन्य चीजें सुलझाऊंगा।” उन्होंने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि उनके फैंस उनके दिल के बहुत करीब हैं और उनकी मौजूदगी ही जाकिर के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब जाकिर ने अपनी हेल्थ को लेकर बात की हो। साल 2025 में भी उन्होंने खुलासा किया था कि वह पिछले एक दशक से लगातार काम कर रहे हैं। बिना रुके टूर करना, रोजाना दो-तीन शो, नींद की कमी और सुबह की उड़ानों ने उनके शरीर पर काफी बुरा असर डाला है। जाकिर ने स्वीकार किया कि समय पर खाना न मिलने और भागदौड़ भरे शेड्यूल की वजह से वे अंदरूनी तौर पर काफी बीमार महसूस कर रहे थे और अब वे अपनी ‘रिकवरी’ को प्राथमिकता देना चाहते हैं।
दुबई से आखिरी हिंट: “20 जून तक है आखिरी मौका”
मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को दुबई पहुंचने के बाद जाकिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “20 जून तक मेरा हर शो एक सेलिब्रेशन है। इस बार मैं कई शहरों में नहीं आ पाऊंगा, इसलिए कृपया थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करके शो देखने जरूर आएं।” उनके इस पोस्ट से साफ है कि 20 जून 2026 के बाद वे लंबे समय के लिए गायब होने वाले हैं। उनके प्रशंसक इस खबर से दुखी तो हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के फैसले का समर्थन कर रहे हैं।
Zakir khan announces 5 year break from comedy health reasons