भारत बनाम न्यूजीलैंड (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का 12वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई खेला जाना है। यह मैच इतना अहम नहीं है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, लेकिन दोनों की ही कोशिश रहेगी कि वह इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टेबल टॉपर बने। इसके अलावा ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए और भी खास होने वाला है, क्योंकि ये मैच विराट कोहली का 300वां वनडे मैच है।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे करियर का 300वां वनडे मैच खेलने वाले हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज कर अपने खास प्लेयर को जीत का तोहफा देने का हर मुमकिन प्रयास करने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और मैच से जुड़ी हर जानकारी…
दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में बात करे तो ये काफी धीमी दिखाई दी है। इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में छोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जबकि पुरानी गेंद से स्पिनर विकेट ले सकते हैं। वहीं दूसरी पारी में पिच पर गेंद रुक कर आती है।
मौसम के हाल के बारे में बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक तीन मुकाबले बारिश की वजह से बेनतीजा रहे, हालांकि भारत के मुकाबलों में इसकी संभावना ना के बराबर है, क्योंकि बारिश के आसार पाकिस्तान में है, लेकिन भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जा रहे हैं। ऐसे में दुबई में आज का तापमान एक्यू वेदर रिपोर्ट के अनुसार 24 डिग्री होने की संभावना है। इस मुकाबले पर बारिश को कोई साया नहीं है, यहां आज पूरे दिन धूप खिली रहेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज दोपहर 2:30 बजे से भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला होने वाला है। जिसका सीधा प्रसारण फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। जबकि फोन में ये मुकाबला JioHotstar ऐप पर देखा जा सकता है। साथ ही इस मुकाबले के लाइव अपडेट्स आपको Navbharat Live पर भी मिलेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली आज अपने करियर का 300वां मैच खेलने वाले हैं। उन्होंने 2008 में वनडे क्रिकेट में पैर रखा था, तब से लेकर आज तक उनके जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में भी वह तूफानी पारी खेलकर अपने खास दिन को और भी खास बना दें।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी हैं। दोनों ही टीमें पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर इस टूर्नामेंट में अब तक अजय है। हालांकि इस मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह टेबल टॉपर बनकर अपने लीग स्टेज मुकाबलों का अंत करे और अजय बने रहे।