
लॉकी फर्ग्युसन और जिमी नीशम (फोटो- सोशल मीडिया)
New Zealand Cricket Team: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में अब यह सीरीज केवल औपचारिकता भर रह गई है। दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के एसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम ने अपने स्क्वाड में अहम बदलाव किए हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने चौथे और पांचवें टी20 मुकाबले से पहले अपने स्क्वाड में दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क और बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन को टीम से बाहर किया गया है। इन दोनों की जगह अनुभवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इन बदलावों के जरिए कीवी टीम ने अपने अनुभव और गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की कोशिश की है।
न्यूजीलैंड के लिए एक और राहत की खबर यह है कि ओपनर फिन एलन भी जल्द टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। वह गुरुवार 29 जनवरी तक स्क्वाड से जुड़ जाएंगे और शनिवार को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले पांचवें टी20 मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। फिन एलन की मौजूदगी से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को आक्रामक शुरुआत मिलने की उम्मीद है।
35 साल के जेम्स नीशम न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट, 76 वनडे और 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में नीशम ने 709 रन बनाए हैं और 14 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उनके नाम 1495 रन और 71 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में नीशम ने 149.6 के स्ट्राइक रेट से 1010 रन बनाए हैं और 56 विकेट झटके हैं। उनका अनुभव सीरीज के आखिरी मुकाबलों में टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।
34 साल के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 65 वनडे, 43 टी20 और एक टेस्ट मैच खेला है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 99 विकेट हैं, जबकि टी20 में वह 64 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में हालांकि उन्हें अब तक विकेट नहीं मिला है, लेकिन उनकी तेज रफ्तार भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है।
ये भी पढ़ें: मैदान पर जंग से पहले ‘बॉर्डर 2’ का जोश! विशाखापत्तनम में टीम इंडिया की स्पेशल आउटिंग, खिलाड़ियों ने देखी फिल्म
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डिवोन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रैसवेल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, इश सोढ़ी, जैकब डफी और जाकरी फाउल्क्स। फिन एलन बाद में टीम से जुड़ेंगे।






