गिल और शमी (सोर्स- एक्स)
IND vs BAN, Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर लिया है। इस मुकाबले में उप-कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धमाल मचाया है।
दरअसल, भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम का ये फैसला कई मायनों में काफी खराब रहा। जिसका खामियाजा ये हुआ कि बांग्लादेश की टीम भारत को केवल 229 रन का ही लक्ष्य दे पाई। जिसे भारत ने चार विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।
A fighting century from Shubman Gill helps India begin their #ChampionsTrophy campaign with a win 👏#BANvIND 📝: https://t.co/YrDJCV7R6G pic.twitter.com/xzVJ0niQ0J — ICC (@ICC) February 20, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ पहले भारतीय अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हॉल किया, जबकि शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। भारत ने ये मुकाबले 46 ओवर की 3 गेंद पर ही जीत लिया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ये प्रदर्शन पर हर भारतीयों को गर्व जरूर महसूस हो रहा है। भारत के लिए विनिंग छक्का केएल राहुल ने लगाया। इस छक्के के साथ भारत को स्कोर 231 रन पहुंचा।
भारत की पारी के बारे में बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 41 रन बनाए, विराच कोहली ने 38 गेंदों में 22 रन, श्रेयस अय्यर ने 17 गेंदों में 15 रन, अक्षर पटेल ने 12 गेंदों में 8 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल 129 गेंदों में 101 रन और केएल राहुल 47 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट रिशाद हुसैन ने झटका।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश की पारी 228 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए। एक समय बांग्लादेश ने 35 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद तौहीद ह्रदोय के शतक और जाकिर अली के अर्धशतक ने टीम की लाज बचाई। तौहीद ने 100 और जाकिर ने 68 रन बनाए थे। हालांकि उनकी ये पारी खराब गई और भारत ये मुकाबला 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। अब भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।