मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Australia 1st ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरु हो चुकी है। इस पहला मैच आज यानी 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है। यहां पर पहले से भी भारतीय फैंस अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं। लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया में दूर-दूर से भारतीय फैंस इन दोनों स्टार्स को देखने के लिए पर्थ के मैदान पर पहुंचने वाले हैं।
इसी बीच भारतीय फैंस की तमन्ना है कि तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करे। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं। इसलिए आपको भी मुकाबले के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसी कड़ी में आइए अब पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग इलेवन व अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात कर लेते हैं।
पर्थ की पिच ऐसी दिखाई दे रही है जहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग दोनों का लाभ मिल सकता है। अगर कोई टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला करती है, तो उसे शुरुआत में विकेट झटकने के अच्छे मौके मिल सकते हैं। वहीं बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती भरे शुरुआती ओवरों के बाद रन बनाना आसान हो सकता है, क्योंकि पिच समय के साथ थोड़ी नरम होकर बल्लेबाज़ों के अनुकूल हो जाती है।
मौसम की बात करें तो आसमान में बादल बने रहने की संभावना है और हल्की बूंदाबांदी की भी उम्मीद जताई गई है। हालांकि, अनुमान यही है कि बारिश खेल में खास बाधा नहीं डालेगी और मुकाबला बिना किसी बड़े व्यवधान के पूरा हो सकता है।
𝙍𝙚𝙖𝙙𝙮. 𝙎𝙚𝙩. 𝙍𝙚𝙡𝙤𝙖𝙙𝙚𝙙 🔃#TeamIndia Captain Shubman Gill and Australian skipper Mitchell Marsh meet ahead of the 1️⃣st ODI 🏆#AUSvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/MBPaB2iL0R — BCCI (@BCCI) October 18, 2025
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पर्थ में बारिश की संभावना करीब 63 प्रतिशत बताई गई है, जिससे मैच में रुकावट आने की पूरी आशंका है। AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने से पहले यानी स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे के आसपास बारिश हो सकती है। इसके अलावा मुकाबले के दौरान भी लगभग 35 प्रतिशत वर्षा की संभावना बनी हुई है। ऐसे में खेल के बीच-बीच में व्यवधान आने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को निराशा हो सकती है।
बारिश के खतरे को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लेगी ताकि शुरुआती परिस्थितियों का फायदा उठाया जा सके। पर्थ की पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए हमेशा मददगार रही है। यहां उछाल और स्विंग दोनों भरपूर मिलते हैं। ऐसे में बल्लेबाजो को पारी की शुरुआत में सतर्क रहना होगा और पिच की गति के अनुसार अपने शॉट्स को एडजस्ट करना होगा, तभी वे क्रीज पर टिक पाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 152 एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक कंगारूओं ने 84 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि भारतीय टीम 52 मैच अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं, 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत इस साल मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हुई थी। दुबई में खेले गए उस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मात दी थी, जिससे टीम ने फाइनल में जगह पक्की की थी।
India-Australia have always produced some great contests. We are here and it is time to renew our white-ball rivalry.#AUSvIND #TeamIndia pic.twitter.com/bq1jcBbJZH — BCCI (@BCCI) October 17, 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले ये पहले मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे से शुरु होगा। जबकि इसके लिए टॉस इससे ठीक आधे घंटे पहले 08:30 पर होगा। यदि बात करें मुकाबले की प्रसारण की तो ये स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको जियोहॉटस्टार का रुख करना होगा।
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: अब पाकिस्तान की खैर नहीं! तीन खिलाड़ियों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश फिलिप, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैट शॉर्ट और मिचेल ओवन।