अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Afghan Players Killed Pakistan Airstrike: अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन अफगानी क्रिकेटर भी शामिल थे। इस हमले में सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अफगान क्रिकेटर पक्तिका की राजधानी शराना में खेले गए एक फ्रेंडली मैच के बाद घर लौट रहे थे, तभी अचानक यह हमला हुआ।
पाकिस्तान की इस कायराना कार्रवाई ने पूरे अफगानिस्तान में गुस्से की लहर फैला दी है। इसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान में होने वाली आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस लेने का निर्णय लिया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए साफ किया कि वह पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलेगा। यह त्रिकोणीय सीरीज पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में प्रस्तावित थी। लेकिन इस घटना के बाद एसीबी ने इसे पूरी तरह से बॉयकॉट कर दिया। एसीबी ने कहा कि बोर्ड अपने खिलाड़ियों कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की शहादत पर गहरा शोक प्रकट करता है और पाकिस्तान के इस हमले को बर्बर व अमानवीय मानता है। बोर्ड ने इसे अफगान क्रिकेट और पूरे खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
अफगानिस्तान के हटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब किसी दूसरी टीम को इस सीरीज में शामिल करने की कोशिश कर रहा है। पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ट्राई सीरीज तय समय पर ही आयोजित की जाएगी और नई टीम के नाम का ऐलान जल्द होगा।
पाकिस्तान बोर्ड ने नेपाल और यूएई जैसी टीमों से संपर्क किया है, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता किसी टेस्ट खेलने वाले देश को शामिल करने की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान की जगह सीरीज में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, पाकिस्तान 11 से 15 नवंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज भी खेलेगा।
ये भी पढ़ें: ‘बर्बर, अनैतिक व अमानवीय कृत्य…’, पाकिस्तान ने ली 3 अफगान क्रिकेटर्स की जान, राशिद खान का खौला खून
अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा मिलने के बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। हालांकि, अतीत में अफगानिस्तान की ए टीम पाकिस्तान में ट्रेनिंग करती रही है और कई अफगानी खिलाड़ी वहां के घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों देशों के रिश्तों में लगातार तनाव बढ़ा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि एशिया कप 2025 से पहले शारजाह में हुई ट्राई सीरीज के दौरान दोनों देशों के दर्शकों को अलग-अलग बैठाया गया था ताकि किसी विवाद की स्थिति न बने। अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत ने इन रिश्तों में आई खाई को और गहरा कर दिया है।