भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Australia 4th T20I Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। अब चौथे टी20 में दोनों टीमों की नजरें बढ़त हासिल करने पर टिकी हैं।
6 नवंबर 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत शहर गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड के कैरारा ओवल मैदान में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने को तैयार है, जबकि मिचेल मार्श की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वापसी करने की उम्मीद में होगी।
फैंस इस रोमांचक भिड़ंत को घर बैठे लाइव देख सकते हैं। भारत में यह मुकाबला टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित होगा, जबकि मोबाइल यूजर्स जियोसिनेमा ऐप पर इसे मुफ्त में स्ट्रीम कर सकेंगे। मैच भारतीय समयानुसार शाम 1:30 बजे से शुरू होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर 2025 को खेला जाएगा।
मैच शुरू होने का समय: दोपहर 1:45 बजे
टॉस: मैच से आधा घंटा पहले, यानी 1:15 बजे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का लाइव प्रसारण जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
अगर आप यह मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो इसके लिए दूरदर्शन स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी, बस आपके पास डीडी फ्री डिश होना जरूरी है। इस पर आप बिना किसी चार्ज के मैच का मज़ा ले सकेंगे।
यह मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैदान पर पहली बार खेलेगी, इसलिए यह उनके लिए नया अनुभव होगा। गोल्ड कोस्ट की पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd T20 Weather Report: क्वींसलैंड में बारिश बिगाड़ेगी मैच का मजा? जानिए मौसम रिपोर्ट
टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरी कोशिश करेगी कि सीरीज में वापसी कर भारत को फिर से चुनौती दी जा सके। गोल्ड कोस्ट का मैदान इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है।