हरवंश पंगालिया और उनके पिता (फोटो- सोशल मीडिया)
एक तरफ भारतीय टेस्ट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड से मात खा चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड में जाकर उसको करारी शिकस्त दी है। जी हां, भारतीय अंडर-19 टीम और यंग लायंस इनविटेशनल XI के बीच 24 जून को वार्म-अप मैच खेला गया। इस दौरान टीम इंडिया ने उसे 231 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी।
50 ओवर के मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 442 रन जड़ डाले। इसके जवाब में इंग्लैंड की यंग लायंस इनविटेशवनल XI 41.2 ओवर में महज 211 रन पर ढेर हो गई। मुकाबले में भारतीय टीम के लिए 18 वर्षीय बल्लेबाज हरवंश पांगलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया की इस बड़ी जीत में हरवंश पांगलिया का अहम योगदान रहा। सबसे खास बात ये रही कि वो 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। 9वें नंबर के इस बल्लेबाज ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 52 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके शामिल रहे। ये ही कारण था कि टीम इंडिया यंग लांयस इनविटेशनल XI के सामने 440 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई।
इंग्लैंड के विस्फोटक पारी से सबका दिल जितने वाले हरवंश के पिता परिवार की आजीविका के लिए ट्रक चलाते हैं। वो गुजरात के कच्छ के रण में स्थित एक छोटे से शहर गांधीधाम के रहने वाले हैं। हरवंश ने क्रिकेट की कोचिंग नकुल अयाची में नीलकंठ क्रिकेट एकेडमी से ली है। मौजूदा वक्त में उनका परिवार कनाडा में रहता है, जहां पर उनके पिता ब्रैम्पटन में ट्रक चलाते हैं।
मुकाबले में राहुल कुमार ने 73 रन और कनिष्क चौहान ने 79 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद लोअर आर्डर के लिए अम्बरीश ने भी 72 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने हरवंश के साथ मिलकर टीम के बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया।
IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, हासिल किया तीसरा स्थान
वहीं, टीम इंडिया के टॉप आर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। आईपीएल से सुर्खियों में आए आयुष म्हात्रे महज 1 रन और वैभव सूर्यवंशी 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा व अभिज्ञान कुंडू भी ज्यादा रन नहीं बना सके और सस्ते में अपना विकेट खो बैठे। कुल मिलाकर टीम इंडिया की आधी टीम 91 रन पर पवेलियन जा चुकी थी।