
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए (फोटो- सोशल मीडिया)
India A vs Pakistan A: भारत इस समय दो मोर्चों पर क्रिकेट खेल रहा है। एक ओर सीनियर टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है, वहीं दूसरी ओर इंडिया A की युवा टीम दोहा में एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में हिस्सा ले रही है। जितेश शर्मा की अगुवाई में भारत A ने जहां पहला मैच यूएई के खिलाफ शानदार तरीके से जीता था, वहीं पाकिस्तान A ने दूसरे मुकाबले में उन्हें चुनौती देते हुए हराया। अब टीम इंडिया के सामने न सिर्फ सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, बल्कि पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने का भी अवसर है।
ग्रुप-ए में पाकिस्तान A अपने दोनों मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं इंडिया A को दो में से एक जीत मिली है और टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत का अगला और आखिरी लीग मुकाबला 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ होगा।
ओमान भी दो अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है, इसलिए यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक बनने वाला है। यदि इंडिया A ओमान को मात देती है, तो वह भी पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी। यानी यह मुकाबला टीम इंडिया की नॉकआउट उम्मीदों को जिंदा रखने का सबसे बड़ा मौका है।
ग्रुप-B में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान तीनों की स्थिति समान है। तीनों टीमों के दो-दो अंक हैं और सभी सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में शामिल हैं। इस ग्रुप से भी दो टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी। इंडिया A को सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद मजबूत प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि यहां से हर मैच ‘नॉकआउट’ बन जाएगा। भारत का सामना दूसरे ग्रुप की किसी भी मजबूत टीम से हो सकता है।
यदि इंडिया A ओमान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लेती है और आगे भी जीत दर्ज करती है, तो फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान A से हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में हुए एशिया कप 2025 में भी फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने खिताब अपने नाम किया था। इस बार भी अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो इंडिया A को पाकिस्तान से लीग मैच की हार का बदला लेने का सुनहरा मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: सबसे भरोसेंमंद बल्लेबाज हैं यशस्वी जायसवाल, फिर क्यों साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो जाते हैं प्लॉप?
राइजिंग स्टार्स एशिया कप का सेमीफाइनल 21 नवंबर को और फाइनल 23 नवंबर को खेला जाएगा। आने वाले कुछ मैच भारत A के लिए बेहद निर्णायक साबित होंगे। अगर टीम इन अवसरों को भुना लेती है, तो दोबारा भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज फाइनल देखने को मिल सकता है।






