शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
India Make Big Record Against West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने 65 वर्षों में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट पारी में पहले पांच विकेटों के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाली दुनिया पहली टीम बन गई है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहली पारी में भारतीय टीम ने सभी पांच विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है। यह केवल तीसरी बार है, जब भारत ने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल किया। भारत ने पहली बार मुंबई में, दूसरी बार अहमदाबाद और तीसरी बार दिल्ली में यह कारनामा किया।
इससे पहले, 1993 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ (पहली पारी में, विनोद कांबली ने 411 गेंदों पर 224 रनों की शानदार पारी खेली थी) और 2023 में अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (पहली पारी में, गिल और विराट कोहली ने शतक बनाए थे) ऐसा हुआ था। सबसे पहले ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया ने किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1960 में गाबा टेस्ट के दौरान ऐसा किया था। हालांकि, ये टेस्ट टाई रहा था।
दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली। गिल के दूसरे दिन पांच विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली। उसके अलावा केएल राहुल ने 38, साई सुदर्शन ने 87, नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रनों की पारी खेली।
इस मैच में शीर्ष स्कोरर रहे यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ 58 रनों की साझेदारी की। वहीं यशस्वी ने दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन के साथ 193 रनों की साझेदारी की। इसके बाद जायसवाल और गिल के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। यहां से फिर शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 और ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा लक्ष्य तो क्रीज पर लंबा वक्त…’, गिल के कारण रन आउट हुए यशस्वी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान
पांचवें विकेट के लिए ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई। ध्रुव जुरेल 44 रन बनाकर आउट हो गए। जुरेल के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने पारी को घोषित कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 140 रन बना ली है। वहीं वो अभी भी 378 रनों से पीछे है।