सरफराज खान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरी पारी में भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान ने शतक जड़कर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले सरफराज ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने कठिन परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया।
सरफराज खान ने 110 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया। सरफराज ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इंग्लैंड की टीम जब भारत आई थी तब सरफराज का डेब्यू हुआ था। डेब्यू मैच में ही सरफराज ने अर्धशतक जड़कर अपने प्रतिभा का प्रमाण दे दिया था।
पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा 22 बार हुआ जब कोई बल्लेबाज पहली पारी में जीरो पर आउट हुआ और दूसरी पारी में शतक जड़ दिया हो। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले शिखर धवन ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ा था। उन्होंने दूसरी पारी में 115 रन बनाए।
यह भी पढ़ें :IND vs NZ : 46 को पीछे छोड़ आगे बढ़ी भारतीय टीम, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा
पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक बनाने का यह नजारा लगातार दो सीरीज में दो बार देखने को मिला। बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने ऐसा कारनामा किया था। गिल ने चेन्नई में बांग्लादेश के साथ मुकाबले में शून्य पर आउट हुए और दूसरी पारी में शतक लगाया।
26 वर्षीय सरफराज ने दूसरी पारी में 125 रन बनाकर खेल रहे हैं। सरफराज ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। जिसमें विराट कोहली ने 70 रन बनाएं। चौथे विकेट के लिए सरफराज और पंत ने 113 रन जोड़े।