
यवतमाल न्यूज
Wani Sarpanch Protest: यवतमाल जिले के वणी तहसील के जिला परिषद स्कूलों में शिक्षकों के अनेक पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। इसके कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस गंभीर स्थिति के विरोध में अब सरपंच संगठन आक्रामक हो गया है। शिक्षकों के रिक्त पद तत्काल भरने और विद्यार्थियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की को ज्ञापन सौंपा गया।
वणी तहसील के जिला परिषद स्कूलों में स्वीकृत शिक्षक पद वर्षों से खाली रखे गए हैं। परिणामस्वरूप कई स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई स्थानों पर एक ही शिक्षक पर दो से तीन कक्षाओं का भार डाला जा रहा है, जिससे अध्यापन केवल ‘पीरियड पूरे करने की औपचारिकता’ बनकर रह गया है। इसका सीधा असर विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें – आसमान से गिरे आग के गोले! जलते टुकड़े गिरते ही फैली तेज रोशनी, भंडारा में मची अफरा-तफरी
विशेष रूप से ग्रामीण और गरीब तबके के विद्यार्थियों का भारी नुकसान हो रहा है। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है, यह सवाल अब खुलकर उठाया जा रहा है। इसी गंभीर परिस्थिति के खिलाफ वणी तहसील सरपंच संगठन मैदान में उतरा है। संगठन की ओर से जिला परिषद यवतमाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रिक्त व स्वीकृत शिक्षक पद तत्काल भरने की मांग की गई है।
सरपंच संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर शिक्षक भर्ती नहीं की गई तो जिला परिषद कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उस दिन वणी तहसील के सभी जिला परिषद स्कूल बंद रखे जाएंगे, ऐसा भी स्पष्ट किया गया है। इस अवसर पर सरपंच संगठन के अध्यक्ष नागेश धनकसार सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।






