भारत बनाम न्यूजीलैंड (सोर्स- सोशल मीडिया)
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा दांव खेलकर ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। हालांकि टीमों के अलावा कई सट्टेबाज भी इस फाइनल मैच पर दांव खेल रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये तक बताया गया है कि इस फाइनल के महामुकाबले में अब तक 5000 करोड़ का सट्टा लग चुका है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अब तक 5 से ज्यादा बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ में पता चला कि इसके कनेक्शन दुबई से है। एक मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली कि इन सट्टेबाजों के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जाने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और सामान भी जब्त कर लिए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार दाऊद इब्राहिम की डि कंपनी दुबई में बड़े क्रिकेट मैचों पर हमेशा से सट्टा लगवाने में शामिल रही है। कई बड़े सट्टेबाज ऐसे बड़े मैचों के दौरान शहरों में मौजूद रहते हैं।
वहीं सट्टा बाजार की मानें तो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम जीत दर्ज करने वाली है। टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही है और उसके सभी मैच इसी मैदान पर खेले गए हैं जहां आज फाइनल होना है। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने ग्रुप मैचों के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ कम स्कोर का बचाव किया था।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय टीम खिताब जीतने की पूरी कोशिश में होगी। टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक इस टूर्नामेंट में अजय है, ऐसे में टीम का प्रयास रहेगा की वह मुकाबला जीतकर एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करे।