तिलक वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिला दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिल सॉल्ट 6 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं उसके बाद बेन डकेट भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। 26 पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान जोस बटलर और हैरी ब्रूक ने 33 रनों की साझेदारी की। हैरी ब्रूक 13 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद लियाम लिविंगस्टन भी 13 रन बनाकर चलते बने।
वहीं जोस बटलर ने 45 रन बनाए। वहीं जेमी स्मिथ ने भी तेजी से कुछ रन बनाए। जेमी स्मिथ ने 22 रन बनाए। अंत में ब्राइडन कार्स ने 31 रनों की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने 12, आदिल रशीद ने 10 रन बनाए। अंत में कुछ शानदार पारियों के बदौलत ही इंग्लैंड 165 तक पहुंच सकी। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 2, वरुण चक्रवर्ती ने 2, हार्दिक पांड्या ने 1, अर्शदीप सिंह ने 1, अभिषेक शर्मा ने 1 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद संजू सैमसन भी 5 रन बनाकर चलते बने। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर चलते बने। ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। जुरेल 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही हुआ। वो 7 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
भारतीय टीम ने 10 ओवर में 79 रन बनाए। उसके बाद तिलक एक छोर पकड़कर खड़े रहे। इस दौरान उन्हें वाशिंगटन सुंदर का छोटा सा साथ मिला। वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। अंत में रवि बिश्नोई ने तिलक का अच्छा साथ दिया। रवि ने 9 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में मुकाबले को जीत लिया। इंग्लैंड के लिए कार्स ने 3, आर्चर ने 1, मार्क वुड ने 1, आदिल रशीद ने 1, जेमी ओवर्टन ने 1, लियाम लिविंगस्टन ने 1 विकेट चटकाए।