भारत और ऑस्ट्रे्लिया पीएम 11 (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 295 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम पिंक बॉल से होने वाली दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है। उससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगी। यह अभ्यास मुकाबला होगा। यह मैच मनुका ओवल में पिंक बॉल से खेली जाएगी। इस दौरान भारतीय टीम अपने कमियों के दूर करने और अपने बल्लेबाजी में संयोजन बनाने की कोशिश करेगा।
भारत ने एडिलेड में खेले गए पिछले दिन-रात्रि टेस्ट मैच में मेहमान टीम को 36 रन पर आउट होने का शर्मनाक सामना करना पड़ा था, जो देश के क्रिकेट के इतिहास का एक काला दिन था। हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम किया। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं थे। वहीं शुभमन गिल चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर थे। दोनों की वापसी इस मैच के लिए हो गई है। अब देखना होगा कि भारत किस संयोजन के साथ अभ्यास मैच में उतरता है।
2 दिवसीय अभ्यास मुकाबला कहां खेला जाएगा। आप इस मुकाबले को कहां देख सकते हैं। कब से इस मुकाबले की शुरुआत होगी। कितने बजे से इस मुकाबले की शुरुआत होगी। सभी जानकारी आपको इस खबर में मिलेगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को दो दिवसीय अभ्यास मुकाबला खेला जाएगा।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह अभ्यास मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह डे-नाइट में खेला जाएगा। दुधिया रोशनी में यह मुकाबला खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे शुरू होगा और टॉस 30 नवंबर, शनिवार को सुबह 8.40 बजे होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश मैच भारत में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।