अमरिंदर सिंह गिल ने तीन पारियों में कुल 199 रन बनाए, जबकि स्पिन गेंदबाज अंश राय और साहिर भाटिया ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए सात-सात विकेट लिए। यूएसए ने अर्जेंटीना को सिर्फ 34 रन पर आउट करके नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की और इस जीत के साथ अपना क्वालीफिकेशन पक्का कर लिया।