अश्विन (फोटो-सोशल मीडिया)
Ashwin signs up for entire BBL season: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंटरनेशनल लीग टी20 में कोई खरीददार नहीं मिला। नीलामी के दौरान 6 टीमों के फ्रेंचाइजियों में किसी ने भी अश्विन पर बोली नहीं लगाई। आईएलटी20 में अनसोल्ड रहने के बाद अश्विन ने बीबीएल को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
इंटरनेशनल लीग टी20 में अनसोल्ड रहने के बाद अश्विन ने बिग बैश लीग का पूरा सीजन खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। आर अश्विन ने सिडनी थंडर के लिए बीबीएल का पूरा सीजन खेलने पर सहमति जताई है। आर अश्विन ने बीबीएल की सिडनी थंडर के साथ आईएलटी20 नीलामी से पहले ही करार किया था।
अश्विन आईएलटी20 में भी खेलना चाहते थे। इसलिए शुरुआती दौर में सिडनी थंडर के लिए पूरे सीजन के लिए खेलने पर सहमत नहीं थे, लेकिन आईएलटी20 में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने बीबीएल में सिडनी थंडर के लिए पूरे सीजन खेलने की सहमति दे दी है। बीबीएल में खेलने वाले अश्विन पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं।
अश्विन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि मैंने आईएलटी20 के साथ मौखिक रूप से सहमति व्यक्त की थी, लेकिन तब फ्रेंचाइजी के प्रस्ताव काफी कम थे क्योंकि सभी टीमों ने सीधे अनुबंधों को बंद कर दिया था। इस बीच, थंडर एक अच्छे सौदे के साथ आया। मैंने आईएलटी20 के साथ मौखिक रूप से सहमति व्यक्त की थी, इसलिए मैंने नीलामी में यह कहते हुए प्रवेश किया कि यह वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर मैं खेलना चाहता हूं, अन्यथा मैं बीबीएल में जाने से खुश हूं।
यह भी पढ़ें: ILT20 में रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिला खरीददार, हाई बेस प्राइस में किया था रजिस्ट्रेशन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि रवि का यहां स्वागत करना बीबीएल के लिए एक बड़ा पल है, मैं उनसे कई मौकों पर व्यक्तिगत रूप से बात करता रहा हूं। मुझे लगता है कि जब वह बीबीएल के लिए यहां होंगे, तो हमारे प्रशंसक उन्हें खेलते हुए देखने और उनके साथ बातचीत करने का भरपूर आनंद लेंगे। अश्विन को खरीदने के लिए होबार्ट हरिकेंस, सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स ने भी रुचि दिखाई थी।
अश्विन ने अब तक कुल 333 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नाम 317 विकेट किए हैं। उन्होंने बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस मुकाबले में उन्होंने 1233 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने कुल पांच टीमों के साथ खेला है। चेन्नई सुपर किंग्स से अश्विन ने अपने सफर की शुरुआत की थी। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए 221 मैच खेल हैं। इस दौरान 833 रन बनाए और 187 विकेट लिए। (एजेंसी इनपुट के साथ)