अहमदाबाद स्टेडियम (फोटो-स्क्रीनशॉट)
IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। यह मुकाबला 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दर्शकों की संख्या ना के बराबर है। एक लाख से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले इस भव्य स्टेडियम में दर्शकों की उपस्थिति बेहद कम देखने को मिली।
हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट का क्रेज खत्म हो गया। खाली स्टेडियम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
This is not a Ranji match, this is an international match happening in India without Rohit Sharma and Virat Kohli.🙏 #INDvWI pic.twitter.com/q7f9sRNiuc — 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 2, 2025
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर खाली स्टेडियम का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह कोई रणजी मैच नहीं है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारत में हो रहा एक अंतरराष्ट्रीय मैच है। हालांकि वहीं कुछ यूजर का कहना है कि त्योहार की वजह से दर्शक स्टेडियम में मैच देखने नहीं गए।
यह भी पढ़ें: ‘इंग्लैंड के बाद, मुझे…’: मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सफलता के बारे में किया खुलासा
यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। अहमदाबाद में नवरात्रि काफी धूम-धाम से मनाई जाती है। ऐसे में सभी लोग त्योहार में व्यस्त है। वहीं इस मुकाबले का फीके पड़ने का कारण यह भी हो सकता है कि वेस्टइंडीज जैसी टीम के साथ मुकाबला खेला जा रहा हो। वेस्टइंडीज 8वें नंबर की टीम है और वो भारत के आगे कहीं से भी नहीं टिकेगी।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। वेस्टइंडीज की टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चंद्रपॉल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद कैंपबेल भी 8 रन बनाकर चलते बने। ऐथनेज ने 12 रन बनाए। ब्रैंडन किंग भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज ने 24, शाई होप ने 26, ग्रीव्स ने 32 और खारी पियर ने 11 रनों की पारी खेली। भारत के लिए सिराज ने 4, बुमराह ने 3 और कुलदीप ने 2 विकेट लिए।
वहीं भारत ने पहली पारी में बढ़त बना ली है। दूसरे दिन के लंच तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल ने शतक बनाया। वहीं शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल ने 36 रनों की पारी खेली।