साई किशोर (फोटो-सोशल मीडिया)
Sai Kishore Ruled Out Due To Injury: ऑल इंडिया बुची बाबू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले तमिलनाडु को बड़ा झटका लगा है। तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। साई किशोर की नजरें 28 अगस्त से शुरू हो दलीप ट्रॉफी के मुकाबले से पहले ठीक होने पर होगी। उम्मीद है कि उस समय तक वो ठी हो जाएंगे।
खबरों के अनुसार साई किशोर को पिछले रविवार को चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड पर एक फर्स्ट-डिवीजन क्लब मैच में एम शाहरुख खान की गेंद पर फॉलो-थ्रू के दौरान ड्राइव मारकर गेंद पकड़ते समय हाथ में चोट लग गई थी। दलीप ट्रॉफी में साई किशोर साउथ जोन का हिस्सा हैं। 28 साल के स्पिन ऑलराउंडर 4 सितंबर से बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
तमिलनाडु के लिए खेले गए 48 फर्स्ट क्लास मैचों में किशोर ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंदबाज़ी में 23.57 की औसत से कुल 203 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 विकेट पर 57 रन रहा है। वे 13 बार पारी में पाँच विकेट और एक बार मैच में दस विकेट लेने में सफल रहे हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 14.31 की औसत से 816 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन है।
साई किशोर के चोटिल होने के बाद शाहरुख खान को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। शाहरुख खान को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन 11 का कप्तान का बनाया गया है। वहीं इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु की दो टीम हिस्सा ले रही है। दूसरी टीम तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष 11 का कप्तान बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल को बनाया गया है। जबकि उपकप्तान आंद्रे सिद्धार्थ को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: जय शाह से लेकर सुरेश रैना तक, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्रिकेट जगत के सितारों ने ऐसे दी शुभकामनाएं
बुची बाबू टूर्नामेंट में कुल 16 टीम को शामिल किया गया है। जिसमें सभी को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेगी। उसके बाद ग्रुप चरण के विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। नॉकआउट में सभी मुकाबले 4 दिन के होंगे। जिसमें प्रतिदिन 90 ओवर का खेल होगा।
एम शाहरुख खान (कप्तान), बूपति वैष्ण कुमार (उप-कप्तान), बी. सचिन, एम. सिद्धार्थ, तुषार रहेजा, किरण कार्तिकेयन, एस. मोहम्मद अली, एस. रितिक ईश्वरन, एस.आर. आतिश, एस. लक्ष्य जैन, डी.टी. चन्द्रशेखर, पी. विग्नेश, आर. सोनू यादव, डी. दीपेश, जे. प्रेम कुमार, ए. एसाक्कीमुथु, टी.डी. लोकेश राज।
प्रदोष रंजन पॉल (कप्तान), आंद्रे सिद्दार्थ (उप-कप्तान), बी इंद्रजीत, विजय शंकर, आर. विमल खुमार, एस राधाकृष्णन, एस लोकेश्वर, जी अजितेश, जे हेमचुदेशन, आर.एस. अंबरीश, सीवी अच्युत, एच त्रिलोक नाग, पी सरवण कुमार, पी. विद्युत, के. अभिनव।