भारत बनाम न्यूजीलैंड (सौजन्य-एक्स)
दुबई: महिला 20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से हो चुका है, जहां आज भारत की महिला टीम अपना पहला मुकाबला खेलने जा रही है। भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर यानी आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में अभ्यास मैच की तरह ही हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ आगाज अपने टी 20 वर्ल्ड कप के सफर की शुरूआत करना चाहेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये भिड़ंत यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला है। जहां दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय समय के अनुसार आज भारत का पहला मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। अभ्यास मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने के न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया जीत के साथ अपनी शुरूआत कर सकती है। तो आइए आपको बताते है कि आज भारत का पहला मैच कब और कहां लाइव देख सकेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला आज यानी 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समन के अनुसार शाम 7.30 बजे से होगी।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: उतार-चढ़ाव भरा करियर और भीषण एक्सीडेंट, बेहद संजीदा दौर से गुजरे हैं ‘चुलबुल’ ऋषभ पंत
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला आप लाइव घर बैठे देख सकते है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आर स्टार स्पोर्टस चैनल के माध्यम से टीवी पर लाइव देख सकते है। इसके अलावा इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर भी देख सकते है।
भारतीय टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, एस सजना, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना।
यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा को ‘गोल्डन ब्वॉय’ बनाने वाले कोच ने छोड़ा साथ, जानिए क्या है वजह?
न्यूजीलैंड टीम: सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, ली ताहुहु, लेघ कास्पेरेक, जॉर्जिया प्लिमर।