
वरुण चक्रवर्ती (फोटो- सोशल मीडिया)
Varun Chakravarthy ICC Rankings: आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जहां आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं पहुंच सका था। वरुण अब टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है।
आईसीसी की नई टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती की बादशाहत कायम है। वह पहले स्थान पर बने हुए हैं और उन्होंने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। मौजूदा समय में वरुण के नाम 818 रेटिंग पॉइंट दर्ज हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा टी-20 फॉर्मेट में हासिल किए गए सबसे ज्यादा अंक हैं। इससे पहले भारत का कोई भी स्पिनर इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सका था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे टी-20 मैच में वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन देकर 2 अहम विकेट झटके और मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
साल 2025 वरुण चक्रवर्ती के लिए बेहद खास रहा है। इस साल अब तक खेले गए 19 टी-20 मैचों में उन्होंने 32 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी महज 6.69 की रही, जो उनकी निरंतरता और नियंत्रण को दर्शाती है। वहीं, पिछले साल खेले गए 7 मैचों में भी वरुण ने 17 विकेट अपने नाम किए थे।
वरुण के साथ-साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। अर्शदीप ने गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं। तीसरे टी-20 में उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें: रिकॉर्डतोड़ अनकैप्ड भारतीय बनने के बाद कार्तिक शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा- ऑक्शन के बाद भी नहीं…
बल्लेबाजों की रैंकिंग में तिलक वर्मा को भी फायदा हुआ है। उन्होंने दो पायदान ऊपर चढ़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, अभिषेक शर्मा नंबर एक की कुर्सी पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने भी शानदार प्रदर्शन के दम पर आठ स्थान की छलांग लगाई है।






