जय शाह (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयरमैन बन चुके हैं। आईसीसी ने यह ऐलान किया था कि वह इस बड़े पद के लिए एकमात्र नॉमिनेटेड कैंडिडेट थे। यानी वह बिना किसी विरोध के यह पद संभालने वाले हैं। शाह एक दिसंबर से आईसीसी का सबसे बड़ा पद संभालने वाले हैं। ऐसे में अब जय शाह के हाथ में कई बड़े पावर होंगे। साथ ही उनकी सैलरी भी काफी शानदार होने वाली है।
जय शाह आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। जय शाह बीसीसीआई सचिव जय शाह ICC के लिए चुने जाने वाले पांचवें भारतीय है। शाह को अब बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा जिस पर वह 2019 से काबिज हैं। शाह इस समय आईसीसी की सबसे दमदार वित्त और व्यावसायिक मामलों की उप समिति के प्रमुख है।
अब आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद जय शाह के पास काफी पावर होने वाले हैं। यह पद क्रिकेट जगत की सबसे पावरफुल पद है। इतना ही नहीं आईसीसी के चेयरमैन का काम भी होता है कि वह क्रिकेट की नीतियों को लागू करे और सदस्य देशों के साथ संबंधों को भी मजबूत करें। साथ ही चेयरमैन विभिन्न क्रिकेट बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करते हैं और नियम के साथ महत्वपूर्ण फैसले भी लेते हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान खिलाड़ियों पर होगी अब AI की नजर! खराब प्रदर्शन करने पर मिलेगी सजा
इतना ही नहीं क्रिकेट में करप्शन, मैच फिक्सिंग और अन्य अनैतिक प्रथाओं से निपटने के लिए भी आईसीसी के चेयरमैन इस पर बारीक नजर बनाए रखते हैं। साथ ही आईसीसी चेयरमैन विभिन्न विवादों और विवादास्पद फैसलों में मध्यस्थता भी करते हैं। उनका काम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना भी है।
वैसे तो मैच का वेन्यू बदलने का फैसला आमतौर पर स्थानीय बोर्ड का रहते है, लेकिन आईसीसी के चेयरमैन इसमें दखल दे सकते हैं। उनके सलाह के यह फैसला नहीं लिया जा सकता है। वह खराब परिस्थिति, सुरक्षा कारणों, राजनीतिक अस्थिरता या प्राकृतिक आपदा की वजह से आईसीसी अध्यक्ष सदस्य बोर्ड के साथ मिलकर मैच वेन्यू को बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जय शाह के पहले भी ये 4 इंडियन संभाल चुके हैं ICC की कुर्सी, दुनिया को दिखा चुके हैं दमखम
बीसीसीआई में जय शाह का सचिव पद मानद पद था। उन्हें उसकी सैलरी नहीं मिलती थी। हालांकि आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद भी शाह की कोई सैलरी नहीं होगी। आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक आईसीसी चेयरपर्सन, आईसीसी वाइस चेयरपर्सन, डायरेक्टर्स (जहां लागू हो) को समय-समय पर भत्ते मिलते हैं। हालांकि यह कितना मिलता है इसकी जानकारी नहीं है।