पाकिस्तान क्रिकेट टीम (सोर्स: सोशल मीडिया)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है। जिसकी मदद से लोग अपने कामों को और भी ज्यादा आसान बना लेते हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल अपने खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए करेगा।
सुनने में काफी अजीब है, लेकिन यह सच है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज अपने खिलाड़ियों पर निगरानी रखने के लिए करने वाला है। AI की मदद से पीसीबी अपने खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला करेगा। जिसका मतलब है कि अब खिलाड़ियों के अच्छे और खराब प्रदर्शन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपनी नजर बनाए रखेगा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जायंट्स को मिलेगा नया मेंटर, बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे जहीर खान!
बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस प्लान के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हाल ही घरेलू टूर्नामेंट के लिए 150 खिलाड़ियों को चुना गया, जिसमें से 80 फीसद खिलाड़ियों को AI की मदद से चुना गया, जबकि 20 फीसद खिलाड़ियों का चुनाव बोर्ड मेंबर द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि AI का इस्तेमाल करके घरेलू टूर्नामेंट के चैंपियंस कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को आंका जाएगा।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहसिन नकवी ने बताया कि खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इसमें किसी की निजी राय शामिल नहीं होनी चाहिए। जिसका मतलब है कि अब खिलाड़ियों को चयन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें- जय शाह के पहले भी ये 4 इंडियन संभाल चुके हैं ICC की कुर्सी, दुनिया को दिखा चुके हैं दमखम
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की है। जिसके बाद से ही लगातार पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। जिसके बाद पीसीबी बोर्ड के अध्यक्ष नकवी ने कहा था कि जल्द ही टीम में बदलाव हो सकते हैं।