अफगानिस्तान महिला क्रिकेटरों की मदद करेगी ICC (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद से ही जय शाह शानदार काम करते हुए जा रहे हैं। इसी बीच अब उन्होंने सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने अफगानिस्तान की महिला खिलाड़ियों के लिए आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने बड़ा कदम उठाया है।
जय शाह अफगान महिला खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आए हैं। जय शाह के नेतृत्व में आईसीसी ने अफगान महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स नियुक्त किया है, जिसका फायदा अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को मिलेगा।
शाह ने कहा, “ICC में हम समावेशिता को बढ़ावा देने और हर क्रिकेटर को उनकी परिस्थितियों की परवाह किए बिना आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने मूल्यवान भागीदारों के सहयोग से, हमें यह सहायता कोष शुरू करने पर गर्व है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटर खेल में अपनी यात्रा जारी रख सकें। यह पहल विश्व स्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने की हमारी प्रबल इच्छा को दर्शाती है।”
🚨 JAY SHAH LED ICC APPOINTS A DEDICATED TASK FORCE TO SUPPORT AFGHAN WOMEN CRICKETERS. 🚨
– Brilliant from Jay Shah. 👏❤️ pic.twitter.com/CVGm2te9mM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम अपना देश छोड़कर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है। जय शाह का कदमक्रिकेट के वैश्विक विकास को बढ़ावा देने और एकता, लचीलापन और आशा को प्रेरित करने के लिए है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं पर लगाए गए कठोर प्रतिबंधों को देखते हुए कई महिला क्रिकेटरों ने देश छोड़ दिया था। फिरोजा अमीरी, नाहिदा सपन और अन्य क्रिकेटरों को ऑस्ट्रेलिया भेड दिया गया, जहां वे क्लब क्रिकेट खेल रही हैं। अब ICC कोचिंग और वित्तीय सहायता के लिए एक समर्पित कोष स्थापित करेगा, जिससे निर्वासित अफगान महिला क्रिकेटरों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।