हर्षित राणा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने थी। इस दौरान कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने कोलकाता के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा।इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा साई सुदर्शन ने 52 रन बनाए। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी 23 गेंदों में 178 के स्ट्राइक रेट के साथ 41 रन बनाए।
अंत में जोस बटलर की इस पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 199 रन का लक्ष्य दे पाया। दूसरी तरफ कोलकाता के गेंदबाजों ने मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया। गुजरात की पारी के दौरान एक वक्त केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा को गुस्से में देखा गया।
मैच के दौरान केकेआर के गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने हर्षित राणा की गेंद पर जोस बटलर का आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद हर्षित राणा केकेआर के अन्य गेंदबाज वैभव अरोड़ा पर भड़क गए। हर्षित राणा ने बटलर के लिए बहुत सोच समझकर प्लॉन बनाया था। उन्हें आउट करने का ये शानदार मौका था। लेकिन वैभव के कैच छोड़ने के कारण जोस बटलर को जीवनदान मिला।
ये घटना गुजरात टाइटंस के 15वें ओवर के दौरान घटी। इस ओवर में गुजरात को रन बनाने की जरूरत थी। तब केकेआर के लिए गेंदबाजी करने के लिए हर्षित राणा आए। इस दौरान उन्होंने बटलर को लेंथ गेंद डाली। जोस बटलर ने इसे हवा में मार दिया। मिड विकेट पर खड़े वैभव अरोड़ा के पास इस दौरान कैच पकड़ने का पूरा मौका था, लेकिन वो कैच पकड़ने में नाकमयाब रहे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज